वाराणसी, मई 20 -- वाराणसी। बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में शोधार्थी सौरभ राय के साथ मारपीट के मामले में लंका पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है। बीएचयू के कला संकाय के दर्शन एवं धर्म विभाग के शोधार्थी सौरभ राय 16 मई को अस्पताल में अपने रिश्तेदार का इलाज कराने गए थे। उन्होंने बताया कि सिटी स्कैन सेंटर के पास खड़े थे इस दौरान अभिषेक उपाध्याय आया और 'यार कहकर संबोधित किया। इस पर सौरभ ने आपत्ति की। इस बात को लेकर दोनों के बीच नोकझोंक हुई। इसके बाद वह बाहर लड़कों लेकर आया और मारपीट की। सौरभ की तहरीर पर पुलिस ने क्षितिज उपाध्याय और अभिषेक उपाध्याय पर नामजद सहित एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...