सहरसा, जनवरी 21 -- सहरसा, निज संवाददाता। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय द्वारा पैट-2019 में नामांकित शोधार्थियों के लिए शोध कार्य पूर्ण करने की निर्धारित छह वर्ष की अवधि को छह माह बढ़ाए जाने के निर्णय का विश्वविद्यालय अभिषद सदस्य मेजर डॉ गौतम कुमार ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि अवधि समाप्त होने के कारण कई शोधार्थियों का शोध कार्य अधूरा रह गया था, जिससे उनका भविष्य अनिश्चित हो गया था।मेजर डॉ गौतम कुमार ने बताया कि शोधार्थियों की समस्याओं को लेकर उन्होंने कुलपति को पत्राचार के माध्यम से अवधि विस्तार की मांग की थी। इस पर कुलपति द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए सकारात्मक निर्णय लिया गया। उन्होंने इसे छात्रहित में लिया गया महत्वपूर्ण कदम बताया। इस निर्णय के लिए उन्होंने कुलपति सहित विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा ...