प्रयागराज, जुलाई 18 -- शोध फाउंडेशन की ओर से दो दिनी राष्ट्रीय कार्यशाला 'शोधशाला का शुभारंभ शुक्रवार को ट्रिपलआईटी में हुआ, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए 120 शोध प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यशाला का उद्देश्य भारतीय दृष्टिकोण से शोध को नई दिशा देना और युवा शोधार्थियों को आधुनिक शोध पद्धतियों से जोड़ना है। मुख्य अतिथि निदेशक प्रो. मुकुल शरद सुतावने ने कहा कि अनुसंधान एक संस्कृति है, जो मानवता के कल्याण के लिए होनी चाहिए। एबीवीपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान ने शोध में मौलिकता और नवाचार को जरूरी बताया। ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आनंद शंकर सिंह ने भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर विचार रखे। डॉ. बीआर अंबेडकर बायोमेडिकल रिसर्च सेंटर के निदेशक प्रो. सुनीत कुमार सिंह ने भारत में जीवंत अनुसंधान के लिए प्रकाशन के अवसर विष...