वाराणसी, जुलाई 15 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू में छात्रा की मौत के मामले में मंगलवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह से मुलाकात की। सीनियर रिसर्च फेलो नाजुक भसीन की मौत के कारणों की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल विद्यार्थियों ने छात्रा की मौत की वजह बीएचयू के छात्र संकुल और इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर की लापरवाही बताया। मांग की कि मेडिकल फैकल्टी के साथ अन्य विभाग के प्रोफेसर की संयुक्त कमेटी गठित कर जांच कराई जाए, दोषी डॉक्टर पर कारवाई करने और स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी करने की मांग रखी। इस दौरान राणा रोहित ने कहा कि यह घटना न केवल एक बहुमूल्य जीवन की क्षति है, बल्कि चिकित्सा व्यवस्था की नाकामी का स्पष्ट उदाहरण है। इस दौरान मुरारी यादव, निक...