गिरडीह, अप्रैल 27 -- सरिया, प्रतिनिधि। रविवार को सरिया शोण्डिक समाज के द्वारा पहलगाम में मृत 26 लोगों की आत्मा के शांति हेतु मंडल धर्मशाला में शोक सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे हरि मंडल ने लोगों के बीच में पहलगाम की घटना की चर्चा की। साथ ही सरकार से इस हत्या के जिम्मेवार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसके बाद समाज के लोगों ने दो मिनट का मौन धारण किया। शोक सभा में माथुर प्रसाद, नारायण मंडल, परमेश्वर मंडल, राजू मंडल, बबलू मंडल, बिनोद मंडल, मुकेश मंडल, रजनी कौर, प्रमुख प्रीति कुमारी, भागीरथ मंडल समेत अन्य लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...