औरंगाबाद, नवम्बर 22 -- दाउदनगर प्रखंड के एकोनी में पूर्व शिक्षक राजेंद्र प्रसाद मौर्य की स्मृति में शोक और सम्मान सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बुद्ध धम्म परंपरा के अनुसार श्रद्धांजलि अर्पित की गई। महामानव गौतम बुद्ध की करुणा, मैत्री और समता के संदेश को स्मरण करते हुए राजेंद्र प्रसाद मौर्य की पुण्य-स्मृति को नमन किया। वक्ताओं ने कहा कि मौर्य का जीवन समाज में सेवा, समानता और मानवता की भावना को मजबूत करने वाला रहा है। कार्यक्रम में डॉ. आर. पी. मौर्य ने भाग लिया और धम्म परंपरा के अनुसार श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने संकल्प लिया कि मौर्य की स्मृति से मिली प्रेरणा-सेवा, करुणा, समानता और मानवता को अपने जीवन में आगे बढ़ाया जाएगा। सम्राट अशोक क्लब के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद सिंह, बृजकिशोर सिंह, प्रदेश महासचिव ललन सिंह मौर्य, जिला प्रवक्ता ...