आगरा, फरवरी 20 -- तहसील सदर बार एसोसिएशन एवं दस्तावेज लेखक संघ की बैठक गुरुवार को तहसील बार के सभागार में हुई। जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता स्वयं प्रकाश शर्मा और युवा अधिवक्ता शैलेंद्र अग्रवाल उर्फ जीतू के निधन के चलते अधिवक्ता न्यायिक एवं निबंधन कार्य से विरत रहे। इस कारण तहसील सदर के निबंधन कार्यालयों में बैनामा नहीं हुए। अधिवक्ता उनकी शव यात्रा में शामिल हुए। तहसील बार के सभागार में आयोजित शोक सभा में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोकसभा में वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम सुन्दर शर्मा, लाल बहादुर राजपूत, भगवान सिंह, शंभूनाथ वर्मा, अरविंद कुमार दुबे, निशांत चतुर्वेदी, रामकुमार रावत, बृजेश शर्मा, मनोज कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...