औरंगाबाद, अगस्त 19 -- हसपुरा, संवाद सूत्र। हसपुरा प्रखंड के दिलावरपुर गांव में सोमवार को राजद शिक्षक प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव कुमारी अनुपम सिन्हा एवं उनके प्रतिनिधि प्रो. प्रमोद कुमार सिंह ने शिक्षक गोपाल प्रसाद के घर पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। हाल ही में गोपाल प्रसाद के जवान बेटे का निधन हो गया था। इसी दौरान राजद नेत्री ने गांव के रिटायर शिक्षक जगन प्रसाद के आकस्मिक निधन पर उनके परिजनों से भी मिलकर संवेदना व्यक्त की। गोह विधानसभा क्षेत्र के दौरे के क्रम में उन्होंने दुर्गापुर, शिवा बिगहा, नरसन, चांदी सहित कई गांवों का भ्रमण किया और ग्रामीणों से संवाद कर सहयोग की अपील की। मौके पर अंबुज कुमार और सुबालाल मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...