गढ़वा, नवम्बर 13 -- कांडी। भवनाथपुर अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व उप निरीक्षक गौरव आनंद के आकस्मिक निधन की सूचना पर गुरुवार को बीडीओ राकेश सहाय की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया। कर्मचारी गौरव की उनके सरकारी आवास में 12 नवंबर को आकस्मिक निधन हो गया था। गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय की उपस्थिति में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर शोकसभा आयोजित की गई। शोकसभा में प्रखंड के सभी कर्मी, अंचल कर्मियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...