पलामू, अगस्त 9 -- विश्रामपुर। जिले के नावा बाजार प्रखंड के तुकबेरा पंचायत सचिवालय में प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में झारखंड के आदिवासी उत्थान के प्रणेता पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोक सभा में पीडीएस संघ के अध्यक्ष मनोज प्रसाद सहित प्रखंड के सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदार शामिल थे। शोक सभा में शामिल सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मौके पर सूर्यबली पांडेय, मोती लाल, रामाधार राम, मदन रवि, संजय कुमार, तपेश्वर सिंह, रामचंद्र सिंह, मुकेश गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, दुर्गा प्रसाद ,धनंजय कुमार, केदार रवि, गोरख पांडेय, जमुना प्रसाद आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...