अमरोहा, अप्रैल 30 -- सामाजिक संस्था एप्पल क्लब के संयोजन में आयोजित शोकसभा में पूर्व पालिकाध्यक्ष हाजी इकरार अहमद अंसारी के बेटे शाहनवाज उर्फ शानू अंसारी के आकस्मिक निधन पर शोक जताया गया। मगफिरत के लिए दुआ की गई। मंगलवार को मोहल्ला दरबारे कलां स्थित कमर नकवी के आवास पर हुई शोकसभा में वक्ताओं ने कहा कि एक पिता के सामने उसके जवान बेटे की मौत का होना बहुत बड़ा सदमा होता है। कमर नकवी ने कहा पूर्व चेयरमैन हाजी इकरार अहमद अंसारी के नक्शेकदम चलने वाला उनका बेटा शानू बहुत ही मिलनसार और नेक दिल था। आखिर में अल्लाह से मरहूम की मगफिरत के लिए दुआ कराई गई। इस दौरान आलम मंसूरी, अदनान मसरूर, जौहर अली, सैयद अशरफ, अब्दुल वारिस, वसीम अहमद, हारून अहमद, राजा खान, चुनना भाई, इक्तेदार जाफरी, सैयद जमशेद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...