गाजीपुर, जून 5 -- रेवतीपुर। क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनवल में तैनात 40 वर्षीय सफाईकर्मी विजय प्रकाश घर से ड्यूटी के लिए बुधवार को निकले। इसी दौरान अचानक मौत हो गयी थी। इसकी जानकारी पंचायत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गयी। गुरुवार को रेवतीपुर ब्लाक मुख्यालय के सभागार में एक शोक सभा एडीओ पंचायत शशि प्रकाश राय के नेतृत्व में आयोजित हुई। सफाईकर्मी के मृतात्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा एवं पिडित परिजनों को उनके घर जाकर सांत्वना दिया। शोक सभा में सहायक विकास अधिकारी पंचायत शशि प्रकाश राय, लेखाकार हरिशंकर प्रधान, प्रधान संघ अध्यक्ष विजय शंकर राय,सफाई कर्मचारी संघ के ब्लॉक का अध्यक्ष शंकर वर्मा, राकेश राय, रामप्यारे चौरसिया, गाम प्रधान पंकज सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...