देहरादून, दिसम्बर 17 -- बन्नू स्कूल मैदान में आयोजित ट्रेड फेयर में बच्चों ने परिजनों संग मस्ती की। इस दौरान ऊनी कपड़ों, शॉल और रजाईयों की खूब बिक्री हुई। बुधवार को इंडिया ग्लोबल ग्रैंड ट्रेड फेयर के छठवें दिन लोगों ने बढ़-चढ़कर खरीदारी की। अन्य राज्यों के लगे कपड़ों के स्टॉल ने महिलाओं और युवतियों का ध्यान अपनी ओर खींचा। गर्म सूट, शॉल और आलीशान रजाइयां के स्टॉल के अलावा मेले में अलग-अलग तरह की कला कृतियां भी देखने को मिली। लोगों ने स्पेशल नान, मक्के की रोटी और सरसों का साग और शाही तिल के लड्डु के साथ ही अलग तरह के व्यंजनों का लाभ उठाया। मीडिया कोऑर्डिनेटर किशोर रावत ने कहा कि मेले में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...