कानपुर, नवम्बर 19 -- कानपुर, संवाददाता। कलक्टरगंज स्थित सारिका होटल बिल्डिंग के दूसरे तल पर बने स्टोर रूम में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग का धुआं उठने पर बिल्डिंग के तीसरे तल में स्थित होटल और चौथे व पांचवें मंजिल में रहने वाले परिवार के सदस्यों समेत 25 लोग अपनी जान बचाने के लिए छत पर पहुंच गए। सूचना पर लाटूश रोड फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी कैलाश चंद्रा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने टीम के साथ दो गाड़ियों की मदद से करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निशमन अधिकारी कैलाश चंद्रा ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी थी। जिस पर बिना किसी जनहानि के काबू पा लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...