रुद्रपुर, दिसम्बर 23 -- गदरपुर। सोमवार रात एक व्यापारी के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग से घर का काफी सामान जल गया। सोमवार रात करीब 10 बजे थाना परिसर के सामने वाली गली में व्यापारी मुकेश चावला के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। घटना के समय मुकेश अपनी पत्नी के साथ बाहर गए हुए थे। लौटने पर घर से धुआं निकलता देख उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। सूचना पर पहुंचे पड़ोसियों ने मिलकर आग पर काबू पाया। प्राथमिक तौर पर आग शॉर्ट सर्किट से लगने की बात कही जा रही है। सूचना मिलने पर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज कुमार गुंबर उर्फ मिंटू मौके पर पहुंचे और एसडीएम ऋचा सिंह व पटवारी इंदु भट्ट को जानकारी दी। पीड़ित के अनुसार, आग से करीब दो से ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...