अंबेडकर नगर, जनवरी 19 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के हरिहरपुर नहर मार्ग पर स्थित एक आरा मशीन में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से आरा मशीन संचालक को भारी नुकसान हुआ है। आरोप है कि दमकल कर्मियों की नाकामी से काफी नुकसान हुआ। जहांगीरगंज गांव निवासी अश्वनी मिश्र हरिहरपुर नहर मार्ग पर आरा मशीन का संचालन करते हैं। सोमवार को सुबह आरा मशीन में शॉर्ट सर्किट से अचानक भीषण आग लग गई। पल भर में उठीं लपटों ने पूरी आरा मशीन को अपनी चपेट में ले लिया। परिसर में रखे लाखों रुपये मूल्य के लकड़ी के पल्ले और लकड़ियां धू-धू कर जलकर राख हो गईं। सूचना मिलते ही जहांगीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल वाहन बुलवाया गया। काफी देर बाद दमकल वाहन तो पहुंचा, लेकिन दमकल वाहन की पाइपें पानी की बौछारें देने से पहले ही जवाब दे गईं, जिससे दमकल वाहन कोई प...