गोपालगंज, जनवरी 27 -- गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि थावे थाने के पिठौरी गांव में सोमवार को बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक हुई अगलगी की घटना में एक आवासीय घर जलकर राख हो गया। अगलगी की इस घटना में घर में रखे कपड़ा, बर्तन, अनाज, कैश व अन्य सामान जल गए। पीड़ित इसी गांव के भुनेश्वर शर्मा ने बताया कि शार्ट सर्किट से एक घर में रखे कपड़े में आग लग गई। आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया। आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग की टीम को दिया गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों से सहयोग से आग पर काबू पा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...