गोपालगंज, जनवरी 31 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। थावे थाना क्षेत्र के चनावे गांव में शनिवार की दोपहर बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक झोपड़ीनुमा आवासीय घर में आग लग गई। घटना में झोपड़ी में रखे कपड़े, बर्तन, अनाज, फर्नीचर, जरूरी कागजात समेत लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। पीड़ित चनावे गांव निवासी गैस राम ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक उनकी झोपड़ी से आग की लपटें उठने लगीं। आसपास के लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही आग ने पूरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। आग की भयावहता देख ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई और तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अग्निक सुमीत कुमार, राजीव कुमार व मंटू कुमार ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर का...