पूर्णिया, जून 11 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 20 में बिजली शॉर्ट सर्किट से चंदन पंडित के घर में आग लग गई। जिसमें एक घर जलकर राख हो गया। अग्नि पीड़ित परिवार ने बताया कि आग रसोई घर में लगी थी। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दस्ता ने आग पर काबू किया जिस वजह से अधिक नुकसान नहीं हुआ। फिर भी इस घटना में तकरीबन 20 से 25 हजार रुपए के संपत्ति का नुकसान हुआ है। अगलगी की घटना उस वक्त हुई जब घर के सभी सदस्य रात में सो रहे थे। घर वालों की सजगता के कारण बड़ी घटना टल गई। आसपास के घरों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...