गोरखपुर, मई 27 -- पीपीगंज हिन्दुस्तान संवाद। पीपीगंज नगर पंचायत के वार्ड सख्या चार पंडित दीनदयाल नगर गोलीगंज शार्ट सर्किट से सोमवार को अचानक आग लग गई। आग से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन घर में रखा हुआ गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया। प्रतिनिधि ने बताया कि आग से लाखों का नुकसान हुआ है। सूचना पर पहुची पीपीगंज पुलिस फायर ब्रिगेड के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सोमवार को दोपहर करीब 11 बजे गोलिगंज निवासी राहुल गौड़ के मकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस घटना में गेहूं, चावल, चारपाई, गद्दा, कपड़े, नगदी समेत घर का अधिकांश सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना पर पहुचे वार्ड सभाषद राघवेन्द्र सिंह ने पीड़ित की आर्थिक सहयोग दिलवाने में जुट गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...