बेगुसराय, दिसम्बर 11 -- छौड़ाही। ऐजनी पंचायत के हरेरामपुर गांव वार्ड संख्या-छह में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण गुरुवार को आग लगने से एक घर जल गया। पीड़िता उक्त गांव निवासी रामाशीष पासवान की पत्नी जयमाला देवी ने बताया कि 20 हजार रुपए नकद व घर में रखे जेवरात, अनाज और कपड़े समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। पंचायत के मुखिया पंकज दास ने बताया कि पीड़िता के द्वारा बिजली कंपनी व सीओ को लिखित शिकायत की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...