प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 29 -- दुर्गागंज। रानीगंज थाना क्षेत्र के दादूपुर गांव के जाबिर के घर पर शॉर्ट सर्किट से सोमवार दोपहर में आग लग गईं। देखते-देखते पूरा घर धू-धू कर जल गया। हल्ला गुहार सुनते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। आसपास के लोगों ने सबमर्सिबल पंप और बाल्टी से पानी लेकर आग बुझाई। जब तक लोग आग को बुझाते तब तक घर में रखा गेहूं ,चावल, घर की लाखों की सामग्री जलकर राख हो गई। जाबिर ट्रक चलाता है। घर तक रास्ता नहीं जाने के कारण फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंच पाई तो ग्रामीणों ने सबमर्सिबल पंप चलकर आग को बुझाया। आग से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...