दरभंगा, अप्रैल 20 -- घनश्यामपुर। थाना क्षेत्र की तुमौल पंचायत के गोढ़ैल गांव के मधुबन टोला में शनिवार की दोपहर बिजली की शॉर्ट सर्किट से अचानक लगी आग में जलकर एक फूस का घर खाक हो गया। आग में जलने से सात बकरियां मर गईं, जबकि दो गाय झुलसने से गंभीर रूप से जख्मी बताई जाती हैं। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि जब तक लोग कुछ समझ पाते, नूनू चौपाल का घर धू-धूकर जलने लगा। ग्रामीणों तथा थाने से पहुंचे अग्निशमन दस्ते के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया गया। आग में नूनू चौपाल का आठ क्विंटल अनाज व दो साइकिल सहित घर का सभी सामान जलकर राख हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...