छपरा, जून 3 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। छपरा कलेक्ट्रेट कैंपस स्थित जिला निबंधन कार्यालय में मंगलवार को शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई ।आग लगने के कारण रजिस्ट्री कार्यालय में अफरातफरी का माहौल रहा। हालांकि आग लगने से सरकारी दस्तावेजों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। रजिस्ट्री कार्यालय के दक्षिणी हिस्सा में स्थित बिजली का बोर्ड आग लगने से नष्ट हो गया। आग लगने के कारण दोपहर बाद से निबंधन कार्यालय का कामकाज भी बाधित हो गया। शॉर्ट सर्किट की सूचना मिलते ही जिला अवर निबंधक ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। उसके पहले रजिस्ट्री कार्यालय में रखें फायर सेफ्टी यंत्र से आग पर काबू पा लिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि यदि आग पर तुरंत काबू नहीं पाया जाता तो आग विकराल रूप ले लेती। होमगार्ड बहाली में 337 अभ्यर्थी सफल छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण जिला में गृह...