हापुड़, अगस्त 5 -- कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित कपिल मेडिकल स्टोर में सोमवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। धुआं निकलता देख आस पड़ोस के लोगों में भगदड़ मच गई। आग बुझने पर लोगों ने राहत की सांस ली। मोहल्ला सर्वोदय नगर निवासी कपिल कश्यप ने बताया कि उनका रेलवे रोड पर मेडिकल स्टोर है। सोमवार की सुबह शॉर्ट सर्किट होने के कारण धुआं निकल रहा था। देखते ही देखते आग लग गई। आग लगता देख दुकान से बाहर आकर दमकल विभाग को सूचना दी। जिसके बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण करीब 15 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हो पाया। केंद्र प्रभारी सचिन बालियान ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...