अलीगढ़, नवम्बर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के सारसौल इलाके में शनिवार को एक मकान में भीषण आग लग गई। दमकल की दो गाड़ियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, मगर घरेलू सामान जलकर राख हो गया। सारसौल इलाके के अवंतीबाई पार्क के सामने रहने वाली कमलेश देवी पत्नी स्वर्गीय राजवीर सिंह के मकान में नीचे दुकानें बनी हुई हैं। वह दूसरी मंजिल पर रहती हैं। बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे शार्ट सर्किट के चलते मकान के कमरे में आग लग गई। इससे कमरों में रखा घरेलू सामान व 10 हजार रुपये की नकदी तक जल गई। कुछ ही देर में आग दुकानों तक पहुंच गई। सूचना पर बन्नादेवी फायर स्टेशन से दो दमकल पहुंचीं। इसके बाद एक घंटे में आग को बुझा लिया गया। एफएसओ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी थी। इसमें घरेलू साम...