गंगापार, अगस्त 21 -- सेहरा बाजार में गुरुवार को शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते लपटों ने एक बाइक रिपेयरिंग सेंटर को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ी घटना टल गई। ग्राम बारी बजरिया निवासी दिलीप कुमार की दुकान में रखे औजार, मशीनें, बाइक के स्पेयर पार्ट्स और करीब 30 हजार रुपये नगद जलकर राख हो गए। दुकानदार ने बताया कि हादसे में लाखों का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद पानी डालकर आग बुझाई। ग्रामीणों के मुताबिक अगर समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो आसपास की कई दुकानें भी इसकी चपेट में आ सकती थीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट दर्ज की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...