हल्द्वानी, अप्रैल 6 -- भीमताल। भीमताल में बाईपास पर रामलीला मैदान के पास एक बाइक में आग लग गई। भीमताल थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि अंकित गोयल पुत्र भजन सिंह निवासी मेहरा गांव अपनी बाइक यूके 07 बीए 3499 यामाहा आरवन फाइव से भीमताल आ रहा था। बाइक सवार बाईपास रोड पर रामलीला मैदान के पास पहुंचा। इसी दौरान युवक ने किसी काम के लिए बाइक खड़ी कर दी। इसी दौरान बैटरी में शार्ट सर्किट से बाइक में आग लग गई। आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। थाना प्रभारी ने बताया कि बाइक के बीमा एवं अन्य दस्तावेजों की जांच करवाई जाएगी। दस्तावेज सही पाए जाने पर मुआवजा दिलाने में मदद किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...