अलीगढ़, अक्टूबर 8 -- दादों, संवाददाता। क्षेत्र के गांव सिहानी फरीदपुर निवासी ग्रामीण के मकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग लगने से घर में घरेलू सामान जलकर राख हो गया। मकान से निकल रहा धुंआ को देख पड़ोसियों ने 100 नंबर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर बिग्रेड मशीन से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। क्षेत्र के गांव सिंहानी फरीदपुर निवासी ग्रामीण दाताराम पुत्र मालीसिंह ने बताया गांव के ही बंटी पुत्र बाबूराम गांव में बने अपने मकान का ताला लगाकर काफी दिन पूर्व से नोएडा जाकर अपने पूरे परिवार के साथ मेहनत मजदूरी करने चले गए है। मंगलवार को देर रात उनके घर में अचानक बिजली की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग लगने के बाद जब उनके घर के बाहर धुआं निकलने लगा तो इसकी सूचना 100 नंबर पुलिस को दी गई। ल...