लातेहार, मार्च 1 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के झरिवा टोला में शॉर्ट सर्किट से एक दर्जी के घर में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। दर्जी के अनुसार आग से एक लाख रुपये का नुकसान हुआ हैं। जानकारी के अनुसार झरिवा टोला निवासी इंद्रदेव लोहरा के घर में शॉर्ट सर्किट के कारण घर में रखा टीवी,पंखा,होम थिएटर,सिलाई मशीन, चौकी,कपड़ा, बर्तन, बेड समेत कई ग्राहकों का सिलाई के लिए रखा समान जलकर पुरी तरह खाक हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...