मुरादाबाद, जून 4 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित ढाबे में मंगलवार रात आग लग गई। बिजली की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण समान भी जलकर राख हो गया। यहां तक कि लेंटर भी गिर गया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। पीएसी तिराहा स्थित त्यागी ढाबा संचालक शुभम त्यागी ने बताया कि मंगलवार की रात 11.30 बजे ढाबा बढ़ाया था। करीब साढ़े बारह बजे ढाबे के अंदर से धुएं निकलने की सूचना मिली। मौके पर जाकर देखा तो आग लग चुकी थी। वहीं दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर रात करीब डेढ़ बजे तक आग पर काबू पाया। आग लगने से सीसीटीवी, फ्रिज, फर्नीचर इत्यादि जलकर राख हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...