भागलपुर, अगस्त 12 -- भागलपुर। हबीबपुर थाना क्षेत्र के सहजातपुर स्थित गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद गोदाम में रखे बिस्कुट, चॉकलेट समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। इस संदर्भ में पीड़ित बादल कुमार ने बताया कि 11 अगस्त की रात्रि 12:30 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से गोदाम में आग लग गई। इस आगजनी की घटना में गोदाम में रखे बिस्किट, शहद, चॉकलेट, मसाला, साबुन, मैगी, हैंडवॉश समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना पर पांच दमकल की गाड़ी को भेजकर आग पर काबू पाया। अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी नागेंद्र उपाघ्याय ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद तीन बड़ी और दो छोटी दमकल की गाड़ी को भेजकर आग पर काबू पाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...