प्रयागराज, अप्रैल 21 -- सत्ती चौरा इलाके में सोमवार रात बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। लोगों ने आग की फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। शॉर्ट सर्किट के कारण करीब एक घंटे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। वहीं दूसरी ओर राजापुर में भी शॉर्ट सर्किट से चिंगारी निकलने लगी थी। हर्षवर्धन नगर में भी तकनीकी खराबी आने से बिजली गुल हो गई। कंट्रोल रूम में फोन करने पर भी कोई रिस्पांस नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने बताया कि एसडीओ कल्याणी देवी को सूचना दी गई तो उन्होंने फाल्ट ठीक कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...