मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सुजावलपुर चौक पर शनिवार की रात शॉर्ट-सर्किट से केबुल में भीषण आग लग गई। आग की चिंगारी सड़क पर गिरने से अफरातफरी मच गई। इस दौरान कुछ देर के लिए आवागमन प्रभावित हो गया। दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के शटर गिराने लगे। दुकानदारों की सूचना पर बिजली काटी गई। विभाग के मानव बलों ने केबुल को दुरुस्त कर लाइन चालू किया। लाइनमैन सुनीत कुमार ने बताया कि शॉर्ट-सर्किट से तार में आग लग गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...