बांदा, अगस्त 12 -- बांदा। संवाददाता पेट्रोल डालते समय शॉर्ट सर्किट से पंप की मशीन में आग लग गई। मशीन से धुआं उठता देख पेट्रोलपंप कर्मियों व आसपास लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जान बचाकर यहां-वहां भागने लगे। एक कर्मचारी ने फायर एक्सटिंग्विशर की सहायता से आग को काबू किया। वहीं, दूसरे कर्मचारी ने सप्लाई का मेन स्वीच बंद कर एक बड़ी दुर्घटना को होने से बचा लिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरा डिग्गी चौराहा के पास स्थित पेट्रोल पंप पर मंगलवार शाम करीब चार बजे एक वाहन में पट्रोल डालते समय मशीन में शॉर्ट सर्किट हो गया। शॉर्ट सर्किट से मशीन में आग लग गई। मशीन से धुआं उठता देख पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों और आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई, तभी एक पंप कर्मचारी ने आग काबू की। शहर कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि पेट्रोलपंप पर आग लगने की को...