छपरा, अप्रैल 16 -- परसा,एक संवाददाता। शॉपिंग का झांसा देते हुए साइबर फ्रॉड करने वालों ने एक महिला से 17 हजार से अधिक रुपए की ठगी कर ली। उक्त ठगी की शिकार हुई महिला थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी बबलू कुमार की पत्नी मनीषा कुमारी बताई गई है। उसने थाने में लिखित शिकायत करते हुए शॉपिंग का झांसा देकर बारी-बारी से 17,370 रुपए की ठगी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। इधर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद संबंधित मोबाइल नंबर की ट्रैकिंग में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...