अमरोहा, दिसम्बर 23 -- अमरोहा, संवाददाता। जेएस हिन्दू पीजी में चल रही गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद की प्रथम अंतरमहाविद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को पहले दिन की प्रतिस्पर्धाओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि 21 से 23 दिसंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में मंडल के विभिन्न महाविद्यालयों की 50 टीमें भाग ले रही हैं। बालक व बालिका वर्ग की दौड, मैराथन, भाला फेंक, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो समेत कुल 22 प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। शॉट पुट बालिका वर्ग में जेएस हिंदू कालेज अमरोहा की छात्रा खुशी प्रथम व मनस्वी द्वितीय तथा झम्मनलाल डिग्री कालेज अमरोहा की छात्रा चंचल चौहान तृतीय स्थान पर रहीं। डिस्कस थ्रो में अब्दुल रज्जाक कालेज जोया की छात्रा नैन्सी प्रथम, शगुन बांगा द्वितीय व जेएस हिन्दू कालेज की छात्रा शिवि ...