वाराणसी, नवम्बर 8 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार को सांसद दिव्यांग खेलकूद का समापन हुआ। आखिरी दिन शॉटपुट, स्टैंडिंग जंप, रेस, शतरंज, लंबी कूद, चक्का फेंक आदि प्रतियोगिताएं हुईं। शॉटपुट में जयप्रकाश और पूनम ने बाजी मारी। शॉटपुट के पुरुष वर्ग में जय कुमार प्रथम, यथार्थ द्वितीय तथा अपूर्व तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में पूनम प्रथम, आशा लता द्वितीय एवं शिप्रा सोनकर तृतीय स्थान पर रहीं। स्टैंडिंग जंप में शिव यादव प्रथम, रुद्राक्ष रावत द्वितीय, बॉबी तृतीय स्थान पर रहे। व्हीलचेयर रेस में राहुल कुमार प्रथम, महेश प्रताप द्वितीय एवं विकास पटेल तृतीय स्थान पर रहे। 50 मीटर दौड़ के पुरुष वर्ग में दिव्यांशु प्रथम, हिमांशु द्वितीय एवं रौनक तृतीय, महिला वर्ग में मानसी प्रथम, रिशु द्वितीय एवं नंदिनी तृतीय स्थान पर ...