रांची, नवम्बर 22 -- रांची, संवाददाता। शैल यामाहा में यामाहा की नई बाइक एक्सएसआर-155 का भव्य अनावरण किया गया। लॉन्चिंग कार्यक्रम में यामाहा के एरिया सेल्स मैनेजर अविनाश सिंह मौजूद थे। डीलर रामचंद्र प्रसाद साहू और सुधीर कुमार ने बताया कि पहली बाइक की डिलीवरी ग्राहक स्वीटी श्वेता को दी गई। कुल 10 ग्राहकों को वाहन सौंपे गए और सभी को गिफ्ट भी प्रदान किए गए मौके पर शैल यामाहा के संजय वर्मा, संजय कुमार, अश्विनी सिंह, रधीर, अक्ष, अजीत, मीनू, नलिनी समेत सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। यह बाइक सभी वर्गों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इसमें 155 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन, लगभग 19.3 पीएस पावर, 6-स्पीड ट्रांसमिशन, मजबूत डेल्टा बॉक्स फ्रेम, अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क और रेट्रो-स्टाइल गोल हेडलाइट व टियर ड्रॉप टैंक दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...