हमीरपुर, नवम्बर 10 -- हमीरपुर। राजकीय शिक्षक संघ का 66वां प्रांतीय अधिवेशन चित्रकूट धाम कर्मी में आयोजित किया गया। इस अधिवेशन में राजकीय इंटर कालेज कुरारा के शिक्षक व मंडल अध्यक्ष रहे शैलेंद्र सिंह को प्रांतीय संगठन मंत्री चुना गया। जिसके बाद शैलेंद्र सिंह ने कहा कि वे प्रदेश के राजकीय शिक्षकों की समस्याओं का अधिकारियों व सरकार के प्रतिनिधियों से मिलकर त्वरित निदान करायेंगे। इस अवसर पर जालौन के पंकज कुमार प्रभाकर, हमीरपुर जिलाध्यक्ष दुर्गेश पांडेय, महामंत्री आलोक पाठक, गौरव तिवारी, उमाशंकर, पवन कुमार आदि मौजूद रहे। मार्निंग वॉक को निकला दुकानदार गायब बिवांर। छानी बुजुर्ग गांव की स्वाती पत्नी संजय गुप्ता की शादी सन् 2013 में हुई थी। महिला का पति गांव के मुख्य मार्केट बजेहटा रोड़ के किनारे जनरल स्टोर की दुकान किए हुए हैं। जबकि वह पति के पास ...