रुद्रपुर, नवम्बर 29 -- सितारगंज। मुख्यमंत्री विद्यार्थी शैक्षिक भारत दर्शन योजना से लौटे दो छात्रों का शनिवार को महाविद्यालय प्रशासन ने स्वागत किया। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की नोडल अधिकारी प्रो. डॉ. विमला सिंह ने बताया कि महाविद्यालय की छात्राएं ज्योति वर्मा और साबिया का चयन इस शैक्षिक भ्रमण के लिए हुआ था। चयनित दोनों छात्राओं ने उत्तराखंड के अन्य महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के साथ काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, काशी विश्वनाथ मंदिर, बनारस और आसपास के विभिन्न दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया। छात्राओं के वापस लौटने पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. रेनू रानी बंसल, हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. विमला सिंह, डॉ.राजविंदर कौर, प्रो.जगदीप जोशी, डॉ.दीक्षा, डॉ. एमसी आर्य और डॉ. दुर्गा तिवारी ने उनका स्वागत किया। प्राचार्य ने दोनों छात्राओं से उनके अन...