कोटद्वार, दिसम्बर 2 -- राजकीय शिक्षक संघ की ज़िला पौड़ी कार्यकारिणी की जनता इंटरमीडिएट कॉलेज मोटाढ़ाक में आयोजित दो दिवसीय अधिवेशन के प्रथम दिन मंगलवार को शैक्षिक उन्ययन गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का उदघाटन मुख्य अतिथि मेयर शैलेन्द्र सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त ज़िला शिक्षा अधिकारी सुदर्शन बिष्ट व ज़िला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी व प्रधानाचार्य डॉ महावीर सिंह बिष्ट द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। अपने उदबोधन में मेयर शैलेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षक ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है,उन्होंने कहा कि शिक्षक व सड़क एक जैसे होते है खुद तो वहीं पर रहते है लेकिन अपने विद्यार्थियों को सफलता की मंजिल तक पहुंचा देते है। ज़िला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह ने शिक्षकों से नवाचारी शिक्षा पर जोर देने क...