सुपौल, जुलाई 21 -- छातापुर, प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत स्थित एक निजी शक्षिण संस्थान में चोरी का मामला सामने आया है। घटना बीते शनिवार की रात की बताई जा रही है। शक्षिण संस्थान में अज्ञात चोर संस्थान के मुख्य गेट का ताला तोड़कर करीब 50 हजार रुपए मूल्य की संपति चुराकर ले गए। इस बावत संस्थान के संचालक मो. मुजीबुर्रहमान ने थाना को आवेदन देकर घटना की छानबीन करने व अज्ञात चोर के विरुद्ध उचित कन्नूनी कार्रवाई की मांग की है। आवेदन के अनुसार बीते शनिवार की रात्रि संस्थान के मेन गेट का ताला तोड़कर अज्ञात चोर शैक्षणिक संस्थान के अंदर रखे साउंड सस्टिम, पंखा, स्मार्ट वॉच आदि चोरी कर लिया। रविवार की सुबह संस्थान पहुंचने के बाद चोरी की घटना की जानकारी हुआ। घटना में करीब 50 हजार रुपए मूल्य की संपति चोरी होने का अनुमान है। इधर, घटना की जानकारी...