गढ़वा, जुलाई 13 -- केतार। मध्य विद्यालय बलीगढ़ में अध्यनरत 61 छात्र / छात्राओं को मुखिया प्रतिनिधि मनोरंजन गुप्ता ने रविवार को परसोडीह गांव स्थित प्राकृतिक जलस्रोतों का अवलोकन करने और जंगल में शैक्षणिक भ्रमण करने के लिए बच्चों को लेकर जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय के सहायक अध्यापक माला सिंह ने अपने निजी वाहन से बच्चों को जंगलों का भ्रमण कराने व प्राकृतिक जलस्रोतों को दिखाने के लिए उन्हें यह अवसर प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में ऐसे आयोजन से बच्चों को नई जानकारी मिलती है। उन्होंने भ्रमण पर जा रहे विद्यालय की प्रधानाध्यापिका जागृति कुमारी, सहायक अध्यापक माला सिंह सहित सभी छात्र छात्राओं को उनके मंगलमय व सुखद यात्रा की कामना किया। मौके काफी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस...