बिहारशरीफ, नवम्बर 30 -- नूरसराय, निज प्रतिनिधि। बीएससी नर्सिंग के चौथे वर्ष के छात्र शैक्षणिक भ्रमण के लिए बोधगया गये। डीपी सिंह इंस्टीच्यूट ऑफ एडुकेशन के व्याख्याता महेश मेहता व राजकिशोर प्रसाद के नेतृत्व में भ्रमण के दौरान छात्रों को बोधगया के महाबोधि स्तूप सहित अन्य धार्मिक व ऐतिहासिक स्थानों को दिखाया गया। साथ ही उनके महत्व को भी बताया गया। प्राचार्या सिल्विया रंजन मैथ्यू ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण छात्रों को कक्षा के बाहर सीखने में संलग्न करने का एक बेहतरीन तरीका है। ये भ्रमण छात्रों को किताबों से परे दुनिया की खोज करने, बहुमूल्य ज्ञान और कौशल हासिल करने और जीवन भर याद रहने वाली यादें बनाने का अवसर देते हैं। भ्रमण उन्नत शिक्षा के साथ छात्रों को प्रेरणा और रुचि को बढ़ाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...