अंबेडकर नगर, अक्टूबर 1 -- सद्दरपुर, संवाददाता। टांडा कोतवाली क्षेत्र के सूरापुर बाजार में नाई की दुकान पर सेविंग कराने गए एक नौजवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद बाजार में खलबली मच गई। सूचना पर पहुंची मेडिकल कालेज पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के गदाएं निवासी सैफ अंसारी (20) पुत्र जानी अंसारी की अकबरपुर भाजपा कार्यालय के पास बेशकीमती जमीन थी, जिसे कुछ समय पूर्व कोतवाली टांडा क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपने नाम लिखवा ली है। उक्त व्यक्ति और सैफ अंसारी हमेशा साथ रहते थे। बुधवार को सैफ अंसारी सेविंग कराने सूरापुर बाजार में एक नाई की दुकान पर गया था, अचानक वहीं पर उसकी तबीयत खराब हो गई और मौत हो गई, जिससे बाजार में खलबली मच गई। बाजार वासियों ने उसे महामाया ...