बरेली, मई 6 -- डीफार्मा की फर्जी डिग्री-डिप्लोमा के चर्चित मामले में खुसरो मेडिकल कॉलेज के प्रबंधक शेर अली जाफरी को विशेष कोर्ट से जोर का झटका लगा है। विशेष जज गैंगस्टर एक्ट गगन कुमार भारती की विशेष कोर्ट ने शेर अली जाफरी की जमानत अर्जी खारिज कर दी। विशेष लोक अभियोजक अचल सक्सेना ने बताया कि खुसरो मेडिकल कॉलेज में डीफार्मा के करीब तीन सौ छात्रों को फर्जी डिग्री देकर करोड़ों की ठगी की थी। छात्रों ने थाना सीबीगंज में मेडिकल कॉलेज के प्रबंधक शेर अली जाफरी आदि के खिलाफ लाखों रुपये की फीस हड़पकर डीफार्मा की फर्जी डिग्री-डिप्लोमा देकर धोखाधड़ी, जालसाजी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस हाईप्रोफाइल मामले में पुलिस ने शेर अली जाफरी और उसके बेटे फिरोज अली जाफरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। थाना सीबीगंज पुलिस ने शेर अली जाफरी, उसके बेटे फिरोज अली जाफरी आ...