भागलपुर, अक्टूबर 9 -- नगर पंचायत पीरपैंती के महत्वपूर्ण शेरमारी बाजार में बुधवार को जाम लगने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम के कारण दोपहिया वाहन सवारों के अलावा पांव पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। शेरमारी चौराहा पर एक ओर जहां पीरपैंती-मिर्जाचौकी एनएच 80 में वाहनों की लंबी कतार लगी रही, वहीं पीरपैंती-बाराहाट मुख्य मार्ग एनएच 133 में भी छोटे-बड़े वाहन फंस गए। हालांकि पीरपैंती थाना पुलिस जाम की सूचना मिलते ही पहुंची और लोगों को जाम से छुटकारा दिलवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...