गाजीपुर, जुलाई 23 -- भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के शेरपुर स्थित महाशमशान घाट पर ऐतिहासिक महाकुम्भ की स्मृतियों को सजोने के लिए त्रिवेणी वन की स्थापना के लिए समाजसेवी अमरनाथ राय, वन क्षेत्राधिकारी आदित्य यादव और श्रीराम राय ने पौधरोपण कर किया। पर्यावरणविद् अमरनाथ ने कहा कि महाकुंभ भारत में अनंत काल से लगता आ रहा है। जब समुद्र मंथन हुआ था और अमृत के कुछ बूंदें प्रयागराज सहित चार स्थानों पर गिरी थी तभी से त्रिवेणी प्रयागराज में कुंभ का आयोजन आस्था का केंद्र बिंदु रहा है। वन क्षेत्राधिकारी आदित्य यादव ने बताया कि ऐतिहासिक कुंभ को अनंत काल तक स्मृतियों में संरक्षित रखने के लिए गंगा के तटवर्ती इलाकों में त्रिवेणी वन की स्थापना की जा रही है और उसी क्रम में अष्ट शहीदों के इस ऐतिहासिक गांव शेरपुर कला में त्रिवेणी वन की स्थापना की गई है। ...