लखीमपुरखीरी, अगस्त 25 -- महेशपुर वन रेंज के ग्राम शेरपुर में बाघ की दस्तक से दहशत का माहौल बन गया है। सुबह गांव के दक्षिण दिशा में स्थित जंगल क्षेत्र में बाघ ने एक नीलगाय को अपना शिकार बना लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाघ ने नीलगाय को गंगा प्रसाद की बोरिंग के पास से दबोचा और खींच कर पास के गन्ने के खेत में ले गया। ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहली बार इस तरह की घटना देखी गई है, जिससे लोगों में भय व्याप्त है। वन विभाग को घटना की सूचना दे दी गई है। मौके पर टीम भेजी गई है और क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है। वन अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और अकेले जंगल की ओर न जाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...